मैं भी अनिल जी और हेमेन्द्र जी के प्रस्ताव से सहमत हूँ। इन सभी नामों को जोड़ा जा सकता है। मेरे विचार में इन नामों को जोड़े जाने के विरोध में कोई नहीं है -सो मैं इन नामों को जल्द ही कोश में जोड़ दूँगा। आशा है कि इन रचनाकारों की रचनाएँ जोड़ने के लिये सभी योगदानकर्ता प्रयास करेंगे। '''--[[सदस्य:Lalit Kumar|Lalit Kumar]] १७:४७, २५ जून २००७ (UTC)'''
::भाई ललित जी कविता कोश में कवियों की सूची में 'घ' वर्ण के अंतर्गत किसी कवि का नाम नहीं है। रीतिकालीन कवियों में रीतिमुक्त काव्य धारा के भाव प्रवण कवि 'घनानंद' जी का नाम भी जोड़ दिया जाए तो रीतिकाल रीता नहीं रहेगा।'''--[[सदस्य: hemendrakumarrai|hemendrakumarrai]] २५ जून २००७ (UTC)'''