Changes

यात्री चंचल / त्रिलोचन

1,092 bytes added, 13:51, 20 जुलाई 2010
अभिनायक शर्मा बोले, "मुझ को पीना था
कुछ दिन और गरल जीवन का तभी बच गया ।"
अभिनायिका माधुरी बोल उठीं, "छीना था
प्राण आपने क्रूर काल से । जभी रच गया
मन अपने आदर्श लगन से, सभी जच गया
नया पुराना एक दृष्टि में । भावना जगी
कुछ कर जाने की, गरिष्ठ शोक भी पच गया ।"
कतवारू बोला, "मुखार से वचन से सगी
विपदा मुझे आपकी लगती है । कहाँ लगी
थी अजगरी भीड़ वह जिस ने कवर बनाया
नर, नारी, बूढ़े, बच्चे का, कुछ नहीं डगी ।"
"संगम पर ।" कोई बोला, "सब झूठ बताया ।"
रेल दौड़ती हुई, बात से यात्री चंचल,
मन को मोड़ा, देखा विंध्याचल का अंचल ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,035
edits