भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दाढ़ी / नील कमल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> अपराधी नहीं काटते दा…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:19, 6 जनवरी 2011 का अवतरण
अपराधी नहीं काटते दाढ़ी
दाढ़ी संन्यासी भी नहीं काटते
दाढ़ी में रहता है तिनका
तिनका डूबने का सहारा होता है
दाढ़ी वे भी नहीं काटते
जिनके पास इसके पैसे नहीं होते
दाढ़ी सिर्फ दाढ़ी नहीं होती
यह इतिहास के गुप्त प्रदेश में
उग आई झाड़ी है
इस झाड़ी में छिपे बटेर
ढ़ूँढ़ रहें हैं शंकराचार्य
ढूँढ़ रहे हैं शाही ईमाम ।