भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हीला और हवाला दे / विनय मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय मिश्र }} {{KKCatGhazal}} <poem> हीला और हवाला दे । आख़िर क…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:40, 25 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण

हीला और हवाला दे ।
आख़िर कौन उजाला दे ?

मैं अमीर हूँ, जीने को
मुझको देश निकाला दे ।

ख़ुशियाँ उल्टे पाँव गईं
कोई ज़ख़्म निराला दे ।

मन में छुरी छुपाए जो
बाहर कंठी माला दे ।

मैं दुनिया से क्यूँ माँगूँ
जो दे, अल्ला ताला दे ।

गई रात की बात गई
अब दिन नया रिसाला दे ।