भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गीत-माधवी का परिचय / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= चन्द्रकुंवर बर्त्वाल }} {{KKCatKavita}} <poem> '''‘गीत-माधवी ’…)
 
पंक्ति 9: पंक्ति 9:
 
यह संकलन  जिसमें कवि की 160 छोटे गीत संकलित हैं।   
 
यह संकलन  जिसमें कवि की 160 छोटे गीत संकलित हैं।   
  
यह कवि की अंतिम रचना के रूप में लिया जाता है। यह काव्य कृति एक प्रकार से कवि के असफल प्रेम की गाथा है। किसी संभ्रांत कुल की कन्या से जिसे वे प्रेम करते थे कवि विवाह बंधन में नहीं बंध सका और असफल प्रेमी बनकर रह गया था। उनके प्रेम की अतृप्त अभिलाषा उनकेे गीतों में मुखरित हो उठी है।उन्होंने समर्पण में लिखा हैः-
+
यह कवि की अंतिम रचना मानी जाती है । यह काव्य-कृति एक प्रकार से कवि के असफल प्रेम की गाथा है। किसी सँभ्राँत कुल की कन्या से जिसे वे प्रेम करते थे कवि विवाह बंधन में नहीं बंध सका और असफल प्रेमी बनकर रह गया था। उनके प्रेम की अतृप्त अभिलाषा उनके गीतों में मुखरित हो उठी है । उन्होंने समर्पण में लिखा हैः-
 
+
‘दुःख के अकेले और अन्धकारपूर्ण दिनों में जब कि सब मित्रों ने मुझे छोड दिया था उस समय भी जिसका अडिग प्रेम, आशा का दीप बन कर मेरे सिरहाने दिपता रहा, मुझे प्रकाश देता रहा, प्राणें से भी प्रिय उसी मित्र को गीत माधवी ‘हृदय गीत’ औ ‘मेध नंदिनी’ की यह तुच्छ भेंट सप्रेम अर्पित है।’
‘दुःख के अकेले और अन्धकारपूर्ण दिनों में जब कि सब िमत्रों ने मुझे छोड दिया था उस समय भी जिसका अडिग प्रेम, आशा का दीप बन कर मेरे सिरहान दिपता रहा, मुझे प्रकाश देता रहा, प्राणें से भी प्रिय उसी मित्र को गीत माधवी ‘हृदय गीत’ औ ‘मेध नंदिनी’ की यह तुक्ष्छ भेंट सप्रेम अर्पित है। ’ (अशोक कुमार शुक्ला द्वारा संकलित)
+
(अशोक कुमार शुक्ला द्वारा संकलित)
 
</poem>
 
</poem>

02:05, 28 फ़रवरी 2011 का अवतरण

‘गीत-माधवी ’का परिचय

यह संकलन जिसमें कवि की 160 छोटे गीत संकलित हैं।

यह कवि की अंतिम रचना मानी जाती है । यह काव्य-कृति एक प्रकार से कवि के असफल प्रेम की गाथा है। किसी सँभ्राँत कुल की कन्या से जिसे वे प्रेम करते थे कवि विवाह बंधन में नहीं बंध सका और असफल प्रेमी बनकर रह गया था। उनके प्रेम की अतृप्त अभिलाषा उनके गीतों में मुखरित हो उठी है । उन्होंने समर्पण में लिखा हैः-
‘दुःख के अकेले और अन्धकारपूर्ण दिनों में जब कि सब मित्रों ने मुझे छोड दिया था उस समय भी जिसका अडिग प्रेम, आशा का दीप बन कर मेरे सिरहाने दिपता रहा, मुझे प्रकाश देता रहा, प्राणें से भी प्रिय उसी मित्र को गीत माधवी ‘हृदय गीत’ औ ‘मेध नंदिनी’ की यह तुच्छ भेंट सप्रेम अर्पित है।’
(अशोक कुमार शुक्ला द्वारा संकलित)