भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कल्याणी / अरुण कमल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(कोई अंतर नहीं)

18:21, 19 मई 2008 का अवतरण


कल्याणी ! कल्याणी !

आया है मेरा मंझला भाई,

उसी से होगी तेरी शादी कल्याणी ।

देख ले लड़का, है न पसन्द ?


हँसती है छोटी बहू

और हँसता हुआ भाई रगड़ता है गमछे से पीठ--

"हाँ, कल्याणी !"


टप-टप देह से चूता है पानी


कल्याणी बैठी है चूल्हे के पास

भींगी लकड़ी से उठ रहा है गाढ़ा धुँआ

फिर भी इतनी शान्त और स्थिर

जैसे धूल भरे पत्तों के बीच खीरे का पीला फूल

ताकता एकटक आकाश ।


जब भी आया कोई भाई किसी बहू का

यही होगा

सब से होगा कल्याणी का ब्याह तय

मज़ाक का रिश्ता जो ठहरा--

बचपन से रह गई इस घर में कल्याणी

बच्चा खेलाती, खाना बनाती, सोहर गाती, बेना डोलाती ।


कल्याणी ने लड़के को देखा किनारे से

और तन तन सिहरी

जैसे आकर खड़ा हुआ बीच दोपहर

कोई बटोही जवान ।

और वृक्ष की पत्तियाँ सिहरीं

कल्याणी ! कल्याणी !


कल्याणी कुछ नहीं बोलती

कल्याणी कुछ नहीं बोलती

क्या सच क्या मज़ाक,

कल्याणी ?