"विरासत का भार / विद्याभूषण" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विद्याभूषण |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> वाद-विवाद-संवा…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:13, 5 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण
वाद-विवाद-संवाद गोष्ठियों में
अपनी संकटग्रस्त आस्था के लिए
तर्क-वितर्क-सतर्क बहसों की गिरफ़्त में
घुट कर
जब लौटता हूँ घर-
अपने अन्तरकक्ष में,
मैं संतुष्ट आदमी नहीं रह जाता।
कई बेसुरी आवाज़ें
तमाम सवालों का जायका
कसैला कर देती हैं
कि साठ सालों के सफ़र में
लाल आँधी की ग्लोबल-रफ़्तार
सियासी वक़्त की दौड़ में
पीछे क्यों रह गई ?
कई द्वीपों पर बाग़ी परचम
वक़्ती तौर पर लहराया ज़रूर,
मगर तिरंगे देश की धरती
रह गई प्यासी परती,
इतिहास के रास्तों पर
मील के दीगर पत्थर गड़ते रहे
बारबार-लगातार,
और हमारे साथियों की बैरक में
तकरीरें चलती रहीं हाँफती चाल ।
फिलहाल जम्हूरी दस्तावेज़ों के क़ातिब
पूछ रहे यह बेमुरव्वत सवाल
कि उस सुर्ख़ परचम को काट-छाँट कर
किसने बनाए बीस रूमाल ?
उस सुलगती अंगीठी को जल समाधि
कहाँ-कहाँ मिली ?
कि आगे दिखती है अब बंद गली।
विसर्जन की वह जगह कौन-सी है-
हिन्द महासागर या हुगली ?
मुश्किल में है इंकलाबी इन्तज़ार
कि अब किसके नाम दर्ज़ हो
इस अपाहिज विरासत का भार ?