भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"फ़र्क / विद्याभूषण" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विद्याभूषण |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सागर तट पर एक अं…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:46, 5 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण
सागर तट पर
एक अंजुरी खारा जल पी कर
नहीं दी जा सकती सागर की परिभाषा,
चूँकि वह सिर्फ़ जलागार नहीं होता ।
इसी तरह ज़िन्दगी कोई समंदर नहीं,
गोताखोरी का नाम है
और आदमी गंगोत्री का उत्स नहीं,
अगम समुद्र होता है ।
धरती कांटे उगाती है ।
तेजाब आकाश से नहीं बरसता ।
हरियाली में ही पलती है विष-बेल ।
लेकिन मिट्टी को कोसने से पहले
अच्छी तरह सोच लो ।
फूल कहाँ खिलते हैं ?
मधु कहाँ मिलता है ?
चन्दन में साँप लिपटे हों
तो जंगल गुनहगार कैसे हुए ?
मशीनें लाखों मीटर कपड़े बुनती हैं,
मगर यह आदमी पर निर्भर है
कि वह सूतों के चक्रव्यूह का क्या करेगा !
मशीनें साड़ी और फंदे में
फ़र्क नहीं करतीं,
यह तमीज
सिर्फ़ आदमी कर सकता है ।