भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विभाजन रेखा / विमल कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= विमल कुमार |संग्रह=बेचैनी का सबब / विमल कुमार }} {{KK…)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:21, 17 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

मेरे प्रेम का रंग अलग था
औरों के रंग से
अलग थी उसकी भाषा
उसकी गन्ध
उसका स्वाद
अलग थी
उसकी दुनिया

तुम केवल उस प्रेम को जानती थी
जिसके थे प्रचलित अर्थ
प्रचलित रूप, प्रचलित छवियाँ

मेरा प्रेम अलग था
इसलिए दिखाई नहीं देता था
तुम्हें उस पर यकीन नहीं था
तुम अपनी दृष्टि से देख पा रही थी
यह दुनिया
मैं अपनी दृष्टि से

तुम्हारे स्वप्न अलग थे
मेरे स्वप्न से
तुम्हारी नींद अलग थी
मेरी नींद से ।

तुम मेरे प्रेम के रंग में
अपना रंग नहीं चाहती थी मिलाना

मैं भी अपने रंगों से
नहीं चाहता था
पीछे हटना ।

प्रेम हम दोनों करना चाहते थे
पर बीच में
थी एक विभाजक रेखा
सारी मुश्किलों का
रूप यही था ।

जब तक हम अपने विरुद्ध नहीं लड़ पाएँगे
किसी से प्रेम कैसे कर पाएँगे ? !