भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यह अनोखी शाम / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:50, 22 मई 2011 के समय का अवतरण

नदी का जल बह रहा है
     दूर
     तिरती जा रही है
            यह अनोखी शाम
 
बीच धारा में खड़ी है
धुत सुनहली
रोशनी की नाव
खे रही है डूबता सूरज
घाट पर से
टहनियों की छाँव
 
कह रहे
अलविदा पनघट से
          झिलमिलाते घाम
 
हो गया आकाश मद्धिम
धूप की
परछाइयों को झेल
रेत पर
अंतिम किरण के
बिछ गए हैं सोनपंखी खेल
 
हर लहर में बस रहे हैं
फिर
       चिनारों के नगर अविराम