भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"निर्मल स्मरण / योगेंद्र कृष्णा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह= }} <poem> तुम्हारे अंतस से न...)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
  
 
तुम्हारे अंतस से नि:सृत
 
तुम्हारे अंतस से नि:सृत
 
 
तुम्हारी दुनिया लौट जाती है
 
तुम्हारी दुनिया लौट जाती है
 
 
हर बार तुम्हारे ही भीतर
 
हर बार तुम्हारे ही भीतर
 
  
 
हमें पता है
 
हमें पता है
 
 
तुमने ही नहीं
 
तुमने ही नहीं
 
 
तुम्हारे किरदारों ने भी
 
तुम्हारे किरदारों ने भी
 
 
तुम्हें रचा है
 
तुम्हें रचा है
 
 
और अपने किरदारों की ही दुनिया में
 
और अपने किरदारों की ही दुनिया में
 
 
अंतत: रचने-बसने के लिए
 
अंतत: रचने-बसने के लिए
 
 
चुन लिया तुमने
 
चुन लिया तुमने
 
 
किराए का साझा एक घर
 
किराए का साझा एक घर
 
  
 
अंतिम अरण्य तुम्हारा अपना चुनाव था
 
अंतिम अरण्य तुम्हारा अपना चुनाव था
 
 
मृत्यु में जीवन और जीवन में मृत्यु को
 
मृत्यु में जीवन और जीवन में मृत्यु को
 
 
अपनी देह से दूर छिटक कर
 
अपनी देह से दूर छिटक कर
 
 
देखने परखने का.....
 
देखने परखने का.....
 
 
अपनी दुनिया के बीहड़ में
 
अपनी दुनिया के बीहड़ में
 
 
होने और न होने के बीच
 
होने और न होने के बीच
 
 
संपूर्णता में घटित होने का....
 
संपूर्णता में घटित होने का....
 
  
 
और जहाँ तुमने
 
और जहाँ तुमने
 
 
आखिर राख हो चुकी देह से
 
आखिर राख हो चुकी देह से
 
 
चुन लीं अपनी ही अस्थियाँ
 
चुन लीं अपनी ही अस्थियाँ
 
 
पहाड़ और निर्जन एक नदी
 
पहाड़ और निर्जन एक नदी
 
 
जिसमें अवाक् हम देख सकें
 
जिसमें अवाक् हम देख सकें
 
 
दूर गगन से
 
दूर गगन से
 
 
फूल की तरह झरती
 
फूल की तरह झरती
 
 
कोमल आकांक्षाओं-आस्थाओं की
 
कोमल आकांक्षाओं-आस्थाओं की
 
 
तुम्हारी अंतिम सुरक्षित पोटली
 
तुम्हारी अंतिम सुरक्षित पोटली
 
  
 
हम तो हम
 
हम तो हम
 
 
प्राग के पतझड़ों
 
प्राग के पतझड़ों
 
 
दिल्ली की गर्मियों की उदास लंबी दोपहरों
 
दिल्ली की गर्मियों की उदास लंबी दोपहरों
 
 
को भी इंतज़ार रहेगा तुम्हारा
 
को भी इंतज़ार रहेगा तुम्हारा
 
 
क्योंकि हर बार वे उतरती रहीं
 
क्योंकि हर बार वे उतरती रहीं
 
 
तुम्हारी दुनिया में ठीक तुम्हारी ही तरह.....
 
तुम्हारी दुनिया में ठीक तुम्हारी ही तरह.....
 
  
 
पहाड़ चीड़ और चांदनी
 
पहाड़ चीड़ और चांदनी
 
 
संवेदना और स्मृतियों से धुल-छन कर आतीं
 
संवेदना और स्मृतियों से धुल-छन कर आतीं
 
 
गहन उदासियाँ, एकाकीपन
 
गहन उदासियाँ, एकाकीपन
 
 
और एक चिथड़ा सुख की तलाश में
 
और एक चिथड़ा सुख की तलाश में
 
 
काँपते-थरथराते दुख से दीप्त चेहरे
 
काँपते-थरथराते दुख से दीप्त चेहरे
 
 
तुम्हारे भी जीवन का ठौर बताते हैं
 
तुम्हारे भी जीवन का ठौर बताते हैं
 
  
 
तुम छुपते रहे अपने शब्दों में
 
तुम छुपते रहे अपने शब्दों में
 
 
मगर हमने खंड-खंड संपूर्ण
 
मगर हमने खंड-खंड संपूर्ण
 
 
पा लिया तुम्हें
 
पा लिया तुम्हें
 
 
दो शब्दों के बीच
 
दो शब्दों के बीच
 
 
तुम्हारी खामोशियों में
 
तुम्हारी खामोशियों में
 
  
 
तुम अपनी दुनिया में
 
तुम अपनी दुनिया में
 
 
जहाँ कहीं भी थे
 
जहाँ कहीं भी थे
 
+
अज्ञेय कहां थे......</poem>
अज्ञेय कहां थे......
+
  
 
-----------------------
 
-----------------------
  
 
पुण्य तिथि : 25 अक्तूबर
 
पुण्य तिथि : 25 अक्तूबर

23:50, 27 मई 2011 के समय का अवतरण


तुम्हारे अंतस से नि:सृत
तुम्हारी दुनिया लौट जाती है
हर बार तुम्हारे ही भीतर

हमें पता है
तुमने ही नहीं
तुम्हारे किरदारों ने भी
तुम्हें रचा है
और अपने किरदारों की ही दुनिया में
अंतत: रचने-बसने के लिए
चुन लिया तुमने
किराए का साझा एक घर

अंतिम अरण्य तुम्हारा अपना चुनाव था
मृत्यु में जीवन और जीवन में मृत्यु को
अपनी देह से दूर छिटक कर
देखने परखने का.....
अपनी दुनिया के बीहड़ में
होने और न होने के बीच
संपूर्णता में घटित होने का....

और जहाँ तुमने
आखिर राख हो चुकी देह से
चुन लीं अपनी ही अस्थियाँ
पहाड़ और निर्जन एक नदी
जिसमें अवाक् हम देख सकें
दूर गगन से
फूल की तरह झरती
कोमल आकांक्षाओं-आस्थाओं की
तुम्हारी अंतिम सुरक्षित पोटली

हम तो हम
प्राग के पतझड़ों
दिल्ली की गर्मियों की उदास लंबी दोपहरों
को भी इंतज़ार रहेगा तुम्हारा
क्योंकि हर बार वे उतरती रहीं
तुम्हारी दुनिया में ठीक तुम्हारी ही तरह.....

पहाड़ चीड़ और चांदनी
संवेदना और स्मृतियों से धुल-छन कर आतीं
गहन उदासियाँ, एकाकीपन
और एक चिथड़ा सुख की तलाश में
काँपते-थरथराते दुख से दीप्त चेहरे
तुम्हारे भी जीवन का ठौर बताते हैं

तुम छुपते रहे अपने शब्दों में
मगर हमने खंड-खंड संपूर्ण
पा लिया तुम्हें
दो शब्दों के बीच
तुम्हारी खामोशियों में

तुम अपनी दुनिया में
जहाँ कहीं भी थे
अज्ञेय कहां थे......


पुण्य तिथि : 25 अक्तूबर