भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"गाँव है वीरान / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:34, 11 जुलाई 2011 के समय का अवतरण
फिर रहीं पगली हवाएँ
गाँव है वीरान
सुन रही हैं कटघरों में
बंद आवाज़ें
चीख़ती सुनसान में
जो लुट रहीं लाजें
सीखचों के पार फैले
राख के मैदान
हर हथेली में गड़ी हैं
बेरहम कीलें
उड़ रहीं हैं घरों पर से
बेझिझक चीलें
जली फ़सलें देखकर हैं
काँपते खलिहान
डरी झीलें देखतीं
उलटी पड़ी नावें
सोचते जल
इस व्यथा को कहाँ ले जावें
दूर तक है घूरता
हैरान रेगिस्तान