भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बादल भाई ! / भारत यायावर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=हाल-बेहाल / भारत यायावर }} बादल भाई ...)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
  
  
बादल भाई
+
बादल भाई!
  
 
तुम आए और दस दिनों तक जमे रहे
 
तुम आए और दस दिनों तक जमे रहे
पंक्ति 28: पंक्ति 28:
 
कहाँ खाता?
 
कहाँ खाता?
  
बादल भाई
+
बादल भाई!
  
 
गरजो-मलको-बरसो
 
गरजो-मलको-बरसो

22:33, 12 जुलाई 2007 के समय का अवतरण


बादल भाई!

तुम आए और दस दिनों तक जमे रहे

झर-झर झरते रहे

इतनी पीड़ा और इतने आँसू

कि भींग गई झोपड़ी की पूरी ज़मीन

भींग गए टाट और बोरे

चूल्हे की आग भी बुझ गई

भूख ने

पेट के चूहों को भयानक बना दिया

कहाँ जाता?

कहाँ खाता?

बादल भाई!

गरजो-मलको-बरसो

पर हम गरीबों पर दया भी करो

देखो

गली का कीचड़ बह कर

सीधे दरवाज़े के भीतर घुसा आ रहा है

पूरे घर में रेंग रहे हैं केंचुए

उछल रहे हैं मेंढक

हम घर के लोग भी

केंचुए और मेंढक हो गए हैं


(रचनाकाल :1990)