"दीवाली इस बार / प्रमोद कौंसवाल" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कौंसवाल |संग्रह=रूपिन-सूपि...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:22, 25 अक्टूबर 2011 का अवतरण
कुछ मनाई है ऐसे भी संदीप ने गोद लिया बच्चा
खिलखिलाता हुआ वह आया
आंगन से निकला तो
एक और दुनिया थी अनाथ
कुछ बच्चे और रह गए आश्रम में
सोचता हुआ इन्हें भी अपनी
दुनिया में बसा लेता वह सोचता हुआ आया अपनी
आत्मा को ढांढस बंधाता हुआ नहीं मैंने अपने सुख के लिए
नहीं मनाई दीवाली
संसारजी गए
अस्पतालों में जहां मरीज़ थे क़राह रहे
अपने बिस्तरों में उन्होंने
फल बांटे कुछ फूल कुछ ख़ुशियां लिए
वह थे भरे-पूरे दीवाली की ख़ुशी से
कहते हैं शोर बहुत था मनीमज़रा में
वहां कुछ लोगों ने
किया तमाशा उसके गहरे में
सहम कर रह गई गाय शोर से वह दुबक गई
पेड़ों के नीचे दीवारों की आढ़ में
वह उनके लिए घर से रोटियां पकाकर ले गए थे
नायक बाबू उन्होंने दीवाली को मनाया नहीं
सहलाया भर और घर आकर सो गए
कुल शहर का
शोर जब चरम पर पहुंचा तब नौ से बारह
के बीच का समय रहा होगा
बिहार से आए श्यामसुंदर
तब हॉस्टल छोड़कर जा चुके थे
और वह पार्थो घोष की फ़िल्म
अग्निसाक्षी को तीसरी बार देख रहे थे
बतरा सिनेमा के आख़िरी शो में
वहां चार-पांच लोग ही पूरे हॉल में
थे जैसे ही ज़ोर का कोई पटाख़ा
बजता नाना पाटेकर और पोज़ेसिव हो जाता
और प्यार में एक के बाद एक
फिर फिर कोड़ा मनीषा कोईराला की जांघों में
मारता जाता
दीवाली का एक दीवा
भलाई का जला एक तरह
दीवाली में।
(1998)