भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अहसास / मनु भारद्वाज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनु भारद्वाज |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}} <Poem> द...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
  
 
जब भी होता हूँ मै उदास कभी
 
जब भी होता हूँ मै उदास कभी
दिल तुम्हे अपने पास पाटा है
+
दिल तुम्हे अपने पास पाता है
 
वो तेरा सिर्फ तेरा है शायद
 
वो तेरा सिर्फ तेरा है शायद
 
मेरे लब पे जो नाम आता है
 
मेरे लब पे जो नाम आता है

03:22, 19 नवम्बर 2011 के समय का अवतरण

देखके तुमको ऐसा लगता है
मै तुम्हे जानता हूँ बरसों से

जब भी होता हूँ मै उदास कभी
दिल तुम्हे अपने पास पाता है
वो तेरा सिर्फ तेरा है शायद
मेरे लब पे जो नाम आता है

जब भी आती हो तुम तसवुर में
मेरी दुनिया महकने लगती है
झूमने लगता है दीवाना दिल
तेरी पायल छनकने लगती है

हाँ ! मगर ये सवाल उठता है
तुमने क्यूँकर मुझे पहचाना नहीं
मै हूँ मुद्दत से तुम्हारा अपना
इस हक़ीक़त को तुमने माना नहीं

ख्वाब हो जाएँ हकीकत मेरे
काश! तुम अपना समझ लो मुझको
मेरे ख्वाबों में तुम ही बसती हो
सिर्फ अहसास दिला दो मुझको

आओ हम दोनों एक हो जाएँ
तुम रहो यूँ ना अजनबी बनकर
मेरे बेजान जिस्म के अन्दर
तुम समा जाओ ज़िन्दगी बनकर