भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सत्य सनातन धर्म / नाथूराम शर्मा 'शंकर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नाथूराम शर्मा 'शंकर' }} Category:पद <poem> ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:17, 29 दिसम्बर 2011 के समय का अवतरण

हे जगदीश देव, मन मेरा-
सत्य सनातन धर्म न छोड़े।
सुख में तुझ को भूल न जावे, नेक न संकट में घबरावे,
धीर कहाय अधीर न होवे, तमक न तार क्षमा का तोड़े।
त्याग जीव के जीवन पथ को, टेढ़ा हांक न दे तन-रथ को,
अति चंचल इन्द्रिय-घोड़ों की, भ्रम से उलटी बाग न मोड़े।
होकर शुद्ध महाव्रत धारे, मलिन किसी का माल न मारे,
धार घमण्ड क्रोध-पाहन से, हा न प्रेम-रस का घट फोड़े।
ऊँचे विमल विचार चढ़ावे, तप से प्रातिभ ज्ञान बढ़ावे,
हठ तज मान करे विद्या का, ‘शंकर’ श्रुति का सार निचोड़े।