भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अर्थाभिमानी / नाथूराम शर्मा 'शंकर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नाथूराम शर्मा 'शंकर' }} {{KKCatPad}} <poem> तेरे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:49, 29 दिसम्बर 2011 के समय का अवतरण

तेरे अस्थिर हैं सब ठाठ,
इन पर क्यों घमण्ड करता है।
भिक्षुक और मेदिनीनाथ, भव तज भागे रीते हाथ,
क्या कुछ गया किसी के साथ, तो भी तू न ध्यान धरता है।
उतरी लड़काई की भंग, टूटा तरुणाई का तंग,
जमने लगा जरा रंग, भूला नेक नहीं डरता है।
होगा मरण-काल का योग, तुझ से छूटेंगे सुख-भोग,
आकर पूछेंगे पुर-लोग, अब क्यों अभिमानी मरता है।
प्यारे चेत प्रमाद विसार, कर ले औरों का उपकार,
‘शंकर’-स्वामी को उर धार, यों सद्भक्त जीव तरता है।