भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"संशयात्मा / नाथूराम शर्मा 'शंकर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= नाथूराम शर्मा 'शंकर' }} {{KKCatPad}} <poem> हमने...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:58, 8 फ़रवरी 2012 के समय का अवतरण

हमने असार संसार को, छोड़ा पर छोड़ न पाया।
कर सत्संग चरित्र सुधारे,
भोग-विलास विसारे सारे,
श्रहे लोक-लीला से न्यारे-
भारत विचार-कुठार को, भ्रम का शिर फोड़ न पाया।
मेल समोद महाव्रत मन में,
धरि मुनि-वेश बसे कानन में,
ध्यान लगाय योग-साधन में-
मथ कर ज्ञानागार को, पीयूष निचोड़ न पाया।
पाँचों भूतों को पहचाना,
मिला जीव को ठीक ठिकाना,
जड़-चेतन-मय सब जग जाना-
अविनाशी करतार को, अपने में जोड़ न पाया।
परम सिद्ध ऋषिराज कहाये,
नित सुकर्म-सागर में न्हाये,
अब तो दिवस अंत के आये-
जन्म-मरण के तार को कवि ‘शंकर’ तोड़ न पाया।