Changes

}}
<poem>
हम बंजारे
मारे-मारे
बनकर बंजारे
फिरते-रहते
हम गली-गली
जलती भट्ठी
मोड़ें वैसा
धरे निहाई
हम अली-बली
नए-नए-
अपनी फूटी
खा भी लेते
हम भुनी-जली
राहगीर मिल
हम हैं फिर भी
रहते हंसते
अभी तुम्हारा आपका
समय सहारा
जो सुन लेते
हम बुरी-भली
</poem>
273
edits