भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सदस्य वार्ता:वीरबाला" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(हाइकू रचनाओं में परिवर्तन)
(हाइकू रचनाओं में परिवर्तन)
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
 
कविताकोश में हाइकु के संबंध में निर्मित पृष्ठ और हाइकू रचनाओं में परिवर्तन करते समय आप अनेक अवसरों पर लेखक के परिचय पृष्ठ पर अंकित कविता/हाइकु के उन मुख्य शीर्षकों को भी हटा देते हैं जिन पृष्ठों पर उस रचनाकार की रचना भी चढा दी गयी है ।  
 
कविताकोश में हाइकु के संबंध में निर्मित पृष्ठ और हाइकू रचनाओं में परिवर्तन करते समय आप अनेक अवसरों पर लेखक के परिचय पृष्ठ पर अंकित कविता/हाइकु के उन मुख्य शीर्षकों को भी हटा देते हैं जिन पृष्ठों पर उस रचनाकार की रचना भी चढा दी गयी है ।  
  
आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया संपादन करते समय ऐसे पृष्ठों पर यदि आप कोई कमी पाते हैं तो उसे ठीक उसी तरह उस पृष्ठ पर अथवा मेरे वार्ता पृष्ठ पर टिप्पणी के रूप में अंकित कर दें जैसा आदरणीय नीरज द्विवेदी द्वारा श्री गोपालदास नीरज जी के हाइकु पृष्ठ पर किया गया है ।
+
आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया संपादन करते समय ऐसे पृष्ठों पर यदि आप कोई कमी पाते हैं तो उसे ठीक उसी तरह उस पृष्ठ पर अथवा मेरे वार्ता पृष्ठ पर टिप्पणी के रूप में अंकित कर दें जैसा आदरणीय नीरज द्विवेदी द्वारा श्री गोपालदास नीरज जी के हाइकु पृष्ठ पर किया गया है । उदाहरण के लिये आपके द्वारा अज्ञेय  जी के हाइकु पृष्ठ  पर की गयी टिप्पणी को इसी
 +
प्रकार सहेज दिया गया है
 
   
 
   
 
आपका संशोधन संज्ञानित होते ही  मैं स्वयं आपके निर्देशों के अनुरूप संशोधित कर दिया करूंगा। विश्वास है कि मेरी सलाह को अन्यथा नहीं लेगें ।
 
आपका संशोधन संज्ञानित होते ही  मैं स्वयं आपके निर्देशों के अनुरूप संशोधित कर दिया करूंगा। विश्वास है कि मेरी सलाह को अन्यथा नहीं लेगें ।
 
-- --[[सदस्य:Dr. ashok shukla|अशोक कुमार शुक्ला]] 08:35, 10 मई 2012 (CDT)
 
-- --[[सदस्य:Dr. ashok shukla|अशोक कुमार शुक्ला]] 08:35, 10 मई 2012 (CDT)

19:46, 10 मई 2012 का अवतरण

प्रिय वीरबाला, कविता कोश पर आपका स्वागत है!

Swagatam.gif

कविता कोश हिन्दी काव्य को अंतरजाल पर स्थापित करने का एक स्वयंसेवी प्रयास है। इस कोश को आप कैसे प्रयोग कर सकते हैं और इसकी वृद्धि में आप किस तरह योगदान दे सकते हैं इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचनायें नीचे दी जा रही हैं। इन्हे कृपया ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • यदि आप अपनी स्वयं की रचनाएँ कोश में जोड़ना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिये आपको एक निश्चित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया जानने के लिये देखें: नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया। कृपया अपने सदस्य पन्ने पर अपनी रचनाएँ ना जोड़े -क्योंकि इस तरह जोड़ी गयी रचनाओं को हटा दिया जाएगा।

  • कविता कोश में आप स्वयं पहले से मौजूद किसी भी कविता कोश बदल सकते हैं या फिर नयी कवितायें जोड़ सकते हैं। कविता कोश का संचालन कविता कोश टीम नामक एक समूह करता है। रचनाकारों की सूची जैसे पन्ने केवल इस टीम के सदस्यों के द्वारा ही बदले जा सकते हैं।

  • यदि आप कोश में पहले से मौजूद रचनाओं में कोई ग़लती पाते हैं, जैसे कि वर्तनी की ग़लतियाँ (Spelling mistakes), तो कृपया उन ग़लतियों को सुधार दें। ऐसा करने के लिये हर पन्ने के ऊपर बदलें लिंक दिया गया है।

  • अगर आप यूनिकोड के अलावा किसी दूसरे हिन्दी फ़ॉन्ट (जैसे शुषा, कृति इत्यादि) में टाइप करना जानते हैं तो भी आप उस फ़ॉन्ट में रचनाएँ टाइप कर kavitakosh@gmail.com पर भेज सकते हैं। इन रचनाओं को यूनिकोड में बदल कर कविता कोश में जोड़ दिया जाएगा। लेकिन सबसे बढिया यही रहेगा कि आप हिन्दी यूनिकोड में टाइप करना सीख लें, यह बहुत आसान है!
  • यदि आप कोई वैबसाइट या ब्लॉग चलाते हैं -तो आप उस पर कविता कोश का लिंक दे कर कोश को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाने में मदद कर सकते हैं। कविता कोश का लिंक है http://kavitakosh.org

  • अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग कर सकते हैं या आप विकि में बहुत अच्छी तरह काम करना जानते हैं तो आप कोश के लिये ग्राफ़िक्स इत्यादि बना सकते हैं और इसके रूप-रंग को और भी बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

  • आप दूसरे लोगो को कविता कोश के बारे में बता कर इसके प्रसार में मदद कर सकते हैं। जितने अधिक लोग कविता कोश के बारे में जानेंगे उतना ही अधिक योगदान कोश में हो सकेगा और कोश तीव्रता से प्रगति करेगा।

नमस्कार

कविता कोश में डा. भावना कुँवर का नाम "भावना कुँवर" है। कविता कोश में हम उपाधियाँ नाम के साथ नहीं लगाते।


--Lalit Kumar 23:34, 8 दिसम्बर 2011 (CST)

हाइकू रचनाओं में परिवर्तन

आदरणीय महोदय,

कविताकोश में हाइकु के संबंध में निर्मित पृष्ठ और हाइकू रचनाओं में परिवर्तन करते समय आप अनेक अवसरों पर लेखक के परिचय पृष्ठ पर अंकित कविता/हाइकु के उन मुख्य शीर्षकों को भी हटा देते हैं जिन पृष्ठों पर उस रचनाकार की रचना भी चढा दी गयी है ।

आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया संपादन करते समय ऐसे पृष्ठों पर यदि आप कोई कमी पाते हैं तो उसे ठीक उसी तरह उस पृष्ठ पर अथवा मेरे वार्ता पृष्ठ पर टिप्पणी के रूप में अंकित कर दें जैसा आदरणीय नीरज द्विवेदी द्वारा श्री गोपालदास नीरज जी के हाइकु पृष्ठ पर किया गया है । उदाहरण के लिये आपके द्वारा अज्ञेय जी के हाइकु पृष्ठ पर की गयी टिप्पणी को इसी प्रकार सहेज दिया गया है

आपका संशोधन संज्ञानित होते ही मैं स्वयं आपके निर्देशों के अनुरूप संशोधित कर दिया करूंगा। विश्वास है कि मेरी सलाह को अन्यथा नहीं लेगें । -- --अशोक कुमार शुक्ला 08:35, 10 मई 2012 (CDT)