भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चकित भई ग्वालिनि तन हेरौ / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }}  चकित भई ग्वालिनि तन हेरौ ।<br> माखन छाँड़ि गई ...)
 
 
पंक्ति 13: पंक्ति 13:
  
  
इस आश्चर्यमें पड़ी गोपीका मुख तो देखो । (यह सोच रही है-)`मैं तो दही मथकर मक्खन वैसे ही छोड़ गयी थी, उस समय से लौटनेमें कुछ देर अवश्य मैंने कर दी ।' (अपने मटकेके पास जाकर उसे खाली देखकर सोचती है-)`मैंने कहीं अन्यत्र तो (माखन) नहीं रख दिया ?' यह गोपी अपने मनमें चकित हो रही है, बार-बार घरमें ढूँढ़ती है । इसके मनको तो गोपाल ने हर लिया है (इसलिये ठीक सोच पाती नहीं )। घरके बर्तनोंको बार-बार देखतीहै सूरदासजी कहते हैं-यह समझते ही कि यह मेरे श्यामका (मधुर) खेल है; गोपी प्रेममें मग्न हो गयी ।
+
इस आश्चर्य में पड़ी गोपी का मुख तो देखो । (यह सोच रही है-)`मैं तो दही मथ कर मक्खन वैसे ही छोड़ गयी थी, उस समय से लौटने में कुछ देर अवश्य मैंने कर दी ।' (अपने मटके के पास जाकर उसे खाली देखकर सोचती है-)`मैंने कहीं अन्यत्र तो (माखन) नहीं रख दिया ?' यह गोपी अपने मन में चकित हो रही है, बार-बार घर में ढूँढ़ती है । इसके मन को तो गोपाल ने हर लिया है (इसलिये ठीक सोच पाती नहीं )। घर के बर्तनों को बार-बार देखती है सूरदास जी कहते हैं-यह समझते ही कि यह मेरे श्याम का (मधुर) खेल है; गोपी प्रेम में मग्न हो  
 +
गयी ।

09:59, 28 सितम्बर 2007 के समय का अवतरण



चकित भई ग्वालिनि तन हेरौ ।
माखन छाँड़ि गई मथि वैसैहिं, तब तैं कियौ अबेरौ ॥
देखै जाइ मटुकिया रीती , मैं राख्यौ कहुँ हेरि ।
चकित भई ग्वालिनि मन अपनैं, ढूँढ़ति घर फिरि-फेरि ॥
देखति पुनि-पुनि घर जे बासन, मन हरि लियौ गोपाल ।
सूरदास रस-भरी ग्वालिनी, जानै हरि कौ ख्याल ॥


इस आश्चर्य में पड़ी गोपी का मुख तो देखो । (यह सोच रही है-)`मैं तो दही मथ कर मक्खन वैसे ही छोड़ गयी थी, उस समय से लौटने में कुछ देर अवश्य मैंने कर दी ।' (अपने मटके के पास जाकर उसे खाली देखकर सोचती है-)`मैंने कहीं अन्यत्र तो (माखन) नहीं रख दिया ?' यह गोपी अपने मन में चकित हो रही है, बार-बार घर में ढूँढ़ती है । इसके मन को तो गोपाल ने हर लिया है (इसलिये ठीक सोच पाती नहीं )। घर के बर्तनों को बार-बार देखती है । सूरदास जी कहते हैं-यह समझते ही कि यह मेरे श्याम का (मधुर) खेल है; गोपी प्रेम में मग्न हो गयी ।