भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यह अपार्टमेंट / अरविन्द श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=राजधा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
तिलचट्टों पर हुआ केमिकल का छिड़काव
 
तिलचट्टों पर हुआ केमिकल का छिड़काव
 
हज़ार-हज़ार चीटियों की बाँबियाँ
 
हज़ार-हज़ार चीटियों की बाँबियाँ
की गयी ध्वस्त !
+
की गईं ध्वस्त !
  
 
इस तरह कई-कई आबाद घरों को
 
इस तरह कई-कई आबाद घरों को

20:35, 17 जून 2012 के समय का अवतरण

डुगडुगी बजवाई
काटे गए पेड़
नष्ट की गईं वनस्पतियाँ
चिड़ियों को किया गया घर-बदर
झुलसाए गए
ततैये और मधुमक्खियों के छत्ते
खदेड़ा गया साँपों को
तिलचट्टों पर हुआ केमिकल का छिड़काव
हज़ार-हज़ार चीटियों की बाँबियाँ
की गईं ध्वस्त !

इस तरह कई-कई आबाद घरों को
नेस्तनाबूत कर
यहाँ जो बहुमंज़िली इमारत बनी
मैंने मुस्कुराते हुए कहा
मेरा घर है यह
यह अपार्टमेंट मेरा है!