भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तूतनख़ामेन के लिए-15 / सुधीर सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेना
 
|संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेना
 
}}
 
}}
 +
 +
 +
 +
 +
 +
  
 
देह  
 
देह  

18:30, 13 जनवरी 2008 का अवतरण




देह

दीनार नहीं है

कि उसे सहेज कर रख लिया जाए

आगत पीढ़ियों के लिए


मगर यही किया

किया या हुआ

तूतन के साथ

परम्परा के निर्वाह में


देह से लिपटा रहा

पेड़ से साँप की तरह

तूतन का सोच

अमरत्व की चाह में

भूलकर

कि सदियों के लिए ताबूत में लेटकर नहीं,

वरन,

इतिहास के शिलाखंड पर

हलकी-सी खरोंच से भी

अमर हो जाया करते हैं आदमी ।