भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पहचान / अमृता प्रीतम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमृता प्रीतम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
Sharda suman (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 12: | पंक्ति 12: | ||
तो मेरी साँसों ने तुम्हारी साँसों का घूँट पिया | तो मेरी साँसों ने तुम्हारी साँसों का घूँट पिया | ||
तब मस्तक में कई काल पलट गए-- | तब मस्तक में कई काल पलट गए-- | ||
+ | |||
एक गुफा हुआ करती थी | एक गुफा हुआ करती थी | ||
जहाँ मैं थी और एक योगी | जहाँ मैं थी और एक योगी |
14:13, 11 अगस्त 2014 के समय का अवतरण
तुम मिले
तो कई जन्म
मेरी नब्ज़ में धड़के
तो मेरी साँसों ने तुम्हारी साँसों का घूँट पिया
तब मस्तक में कई काल पलट गए--
एक गुफा हुआ करती थी
जहाँ मैं थी और एक योगी
योगी ने जब बाजुओं में लेकर
मेरी साँसों को छुआ
तब अल्लाह क़सम!
यही महक थी जो उसके होठों से आई थी--
यह कैसी माया कैसी लीला
कि शायद तुम ही कभी वह योगी थे
या वही योगी है--
जो तुम्हारी सूरत में मेरे पास आया है
और वही मैं हूँ... और वही महक है...