"मेरी एक जगह थी / नीलोत्पल" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह=पृथ्वी...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:36, 18 दिसम्बर 2014 के समय का अवतरण
एक बार मैं पहाड़ चढ़ा
चढ़ाई के मेरे अपने अनुभव थे
चोटी पर पहँचकर मैं मुस्कराया
मेरा सर आसमान की ओर था
तब से मैं ऊपर की ओर देखता
ज़मीन मेरे लिए शवों को ढोती
बनी रही तप्त चट्टान
अब के साल
शहर में पानी की क़िल्लत रही
हर कोई दौड़ा अपनी बाल्टी, घड़े लेकर
मैंने आसमान की ओर देखा
लेकिन कोई हाथ नहीं था
मैंने नीचे देखा
कोई चीज़ पैरों की पगथलियों को
छूने की कोशिश करती रही
मैंने गेती, फावड़ा उठाया
और भीतर से आती हुई
आवाज़ का पीछा किया
पानी मेरे पैरों को छूकर
चढ़ रहा था कमर की ओर
तब से मैंने नीचे की ओर देखना शुरू किया
बहुत दूर तक, बहुत दिन तक
मैं घूमता रहा इस अहसास के साथ
नहीं छूटता एक बार भी कि
ज़मीन और आकाश पड़ताल हैं
हमारे अनुभव के बीच
हमारे ही रिक्त सच की
तब से मुझे नींद आई गहरी
मैं जुड़ता चला गया सपनों से
लोगों ने मुझे बहुत दुलारा
उनकी आवाज़ मेरी आवाज़ में
घुलती चली गई
मेरी एक जगह थी
आकाश, ज़मीन, और लोगों के बीच