भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चट्टान और पेड़ के अनुभव / नीलोत्पल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह=पृथ्वी...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:32, 23 दिसम्बर 2014 के समय का अवतरण

चट्टान पर बैठी चिड़िया
और पेड़ पर बैठी चिड़िया
सोचती है अलग-अलग

एक के लिए कडेपन का मतलब है धुआं
जो आग की प्रतीक्षा में है

एक सोचती है कठोरता का अर्थ
उस फल से है
जो टपकेगा, हल्के स्पर्श से

दोनों के बीच एक नदी है
जहां वे एक हो जाएंगी
लेकिन उनके पंजे तब भी महसूस करेंगे
अपनी-अपनी तरह से नदी को

एक के लिए पानी उतना सख़्त है कि
वह हर चोट पर अदृश्य हो जाता है
बिना निशान छोड़े

एक उसे अपनी आंखों पर लेती है
और वे गीली रहती है आकाश से लौटते हुए भी

एक दिन दोनों की जगहें बदल जाती हैं

चट्टान पर की चिड़िया
झूलती है टहनी पर बैठकर

उसकी आंखों में पत्थर
पत्तों के छिद्रों से आती रोशनी की नन्ही किरण है
दरअसल वह एक दरवाज़ा देखती है
और निकल जाती है उससे बाहर
दुनिया उसे स्वयं से ज़्यादा नज़दीक नज़र आती है

शिला पर बैठी चिड़िया
हैरान है, वह ख़ुद को देखती है
और उस पेड़ को जो अब रास्ते में नहीं मिलता
यह भीतर जाने का अच्छा अवसर है
वह तोडती है अदृश्य तिलस्म
और घुस जाती है अपनी दुनिया में