भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आवाजे़ं / हेमन्त कुकरेती" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त कुकरेती |संग्रह=चाँद पर ना...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:37, 17 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

मन के संकेत जाने कब बिसर गये
अब हम बखूबी समझते हैं मशीनों के इशारे

नदी को आदमी ने बालटी में भरकर उलट दिया मशीन में
बिजली की ठेस से निकली बजर की आवाज़
कहा उसने इतना ासमय काफ़ी है कपड़े साफ़ करने को

जाने क्यों आदमी की तेज़ होती साँसें रुकने लगीं
यह थी आदमी के डरने की आवाज़
क्या पता किस आवाज़ से डरकर बच्चा उठा नींद से रोते हुए
हम छुड़ाते रहे अपनी काया का मैल

असर नहीं करती प्यार की आवाज
घर के कुएँ में गूँजती रहती है किसी के खीजने की आवाज़
एक कमरे में होती रहती है भागने-गिरने की आवाज़
दूसरे में पकते हुए अन्न की खुशबू से भरपेट अघाये हुए आदमी की आवाज़

तीसरे में पीछा करती है टूटे हुए सपनों की आवाज़
चौथे कमरे में आखि़रकार अकेले पड़ने की आवाज दबोचे रहती है हमें

इतने कमरों में कोई कोना नहीं मिलता
जहाँ कोई बाहरी आवाज़ नहो
और हम सुन सकें अपनी आवाज़