भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उम्मीद / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |संग्रह=गुनगुनी धूप में...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:56, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण

 
खेत की मिट्टी से
दूसरों के लिये फसल
अपने लिये दो जून की रोटी
कमाने के बाद
सपनों के लिये बचाकर रखा पैसा
शहर में पढ़ रहे भाई को
भेजते हुए वह सोचती है
भाई पढ़ रहा है
बढ़ रहा है उसका क़द
 
बढ़ते बढ़ते वह एक दिन
बाप के न रहने से उपजे
शून्य को भरते हुए
उठा लेगा कन्धे पर
घर की तमाम ज़िम्मेदारियाँ
नौकरी से लौटते हुए
छुट्टियों में
लेकर आयेगा उसके लिए
रंग-बिरंगी चूड़ियाँ
साड़ी और माथे की बिन्दी
बातें करेगा गुदगुदाने वाली
उसके ब्याह और सगाई की
 
वह शरमाएगी।