भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"किन्हीं रात्रियों मे. / इला कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(new)
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
  
  
किन्हीँ रात्रियों में
+
किन्हीं रात्रियों में
  
 
जब हवा का वेग किसी ख़ास पग्ध्वनि के बीच लरज़  
 
जब हवा का वेग किसी ख़ास पग्ध्वनि के बीच लरज़  
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
 
उठता है  
 
उठता है  
  
और मैं पोर्टिको के बगल वाली चोटी दिवार पर बैठी होती हूँ
+
और मैं पोर्टिको के बगल वाली चोटी दीवार पर बैठी होती हूँ
  
 
मोटे खम्भे से पीठ टिकाए हुए
 
मोटे खम्भे से पीठ टिकाए हुए
  
बगल की क्यारियों की बैंगनी और गुलाबी पंखारियां
+
बगल की क्यारियों की बैंगनी और गुलाबी पंखारियाँ
  
 
फरफराती हैं  
 
फरफराती हैं  
  
जर्बेरा का मद्धम श्वेत पुष्प अपना मुहं पृथ्वी की ओर थोड़ा झुका  
+
जर्बेरा का मद्धम श्वेत पुष्प अपना मुँह पृथ्वी की ओर थोड़ा झुका  
  
 
लेता है
 
लेता है
पंक्ति 28: पंक्ति 28:
 
उसी समय  
 
उसी समय  
  
मेरे अन्तर से जनमती हुई आकान्क्षा मुझे घेर लेती है
+
मेरे अन्तर से जनमती हुई आकाँक्षा मुझे घेर लेती है
 
   
 
   
 
जानती हूँ तुम्हे ये कान सुन नहीं पायेंगे  
 
जानती हूँ तुम्हे ये कान सुन नहीं पायेंगे  
  
इन आंखों की दिर्ष्टि से परे हो तुम
+
इन आंखों की दृष्टि से परे हो तुम
  
 
तुम
 
तुम
पंक्ति 41: पंक्ति 41:
 
ठीक इसी समय  
 
ठीक इसी समय  
  
वह आकान्क्षा सांप की तरह फहर कर लहरा उठती है
+
वह आकाँक्षा साँप की तरह फहर कर लहरा उठती है
  
 
तानकर खड़ी हो जाती है
 
तानकर खड़ी हो जाती है
पंक्ति 49: पंक्ति 49:
 
वहाँ आद्रा स्वाती नक्षत्रों के बीच तक  
 
वहाँ आद्रा स्वाती नक्षत्रों के बीच तक  
  
तुम्हे देखने महसूस कर पाने की अदय्म आकान्क्षा
+
तुम्हे देखने महसूस कर पाने की अदम्य आकांक्षा
  
  
पंक्ति 60: पंक्ति 60:
 
तुम्हारी प्रतीक्षा में
 
तुम्हारी प्रतीक्षा में
  
तुम्हारा आना महसूस करने की यह स्वप्रतिक्षा बेला
+
तुम्हारा आना महसूस करने की यह स्वप्रतीक्षा बेला
  
 
मुझे आमंत्रित करती है
 
मुझे आमंत्रित करती है
  
  
तुम दृष्टि से द्रिश्तव्य नहीं  
+
तुम दृष्टि से दृष्टव्य नहीं  
  
 
कानों से श्रोतव्य नहीं  
 
कानों से श्रोतव्य नहीं  
पंक्ति 75: पंक्ति 75:
 
कैसे  
 
कैसे  
  
किस भांति    
+
किस भाँति    
  
 
तुम मेरे अन्दर हो
 
तुम मेरे अन्दर हो
पंक्ति 81: पंक्ति 81:
 
बाहर भी
 
बाहर भी
  
इस अनाम गंध से पूरित वायु की भांति
+
इस अनाम गंध से पूरित वायु की भाँति
  
 
तुम मुझे चारों ओर से घेर लेते हो
 
तुम मुझे चारों ओर से घेर लेते हो

12:17, 21 मार्च 2008 का अवतरण


किन्हीं रात्रियों में

जब हवा का वेग किसी ख़ास पग्ध्वनि के बीच लरज़

उठता है

और मैं पोर्टिको के बगल वाली चोटी दीवार पर बैठी होती हूँ

मोटे खम्भे से पीठ टिकाए हुए

बगल की क्यारियों की बैंगनी और गुलाबी पंखारियाँ

फरफराती हैं

जर्बेरा का मद्धम श्वेत पुष्प अपना मुँह पृथ्वी की ओर थोड़ा झुका

लेता है

मानो शर्म से

उसी समय

मेरे अन्तर से जनमती हुई आकाँक्षा मुझे घेर लेती है

जानती हूँ तुम्हे ये कान सुन नहीं पायेंगे

इन आंखों की दृष्टि से परे हो तुम

तुम

मेरी समस्त इन्द्रियों के महसूस से दूर हो जैसे


ठीक इसी समय

वह आकाँक्षा साँप की तरह फहर कर लहरा उठती है

तानकर खड़ी हो जाती है

घास की नर्म हरी परत के ऊपर से लेकर

वहाँ आद्रा स्वाती नक्षत्रों के बीच तक

तुम्हे देखने महसूस कर पाने की अदम्य आकांक्षा


अपने समस्त सुंदर कोमल भावों के साथ

मैं

यहाँ

तुम्हारी प्रतीक्षा में

तुम्हारा आना महसूस करने की यह स्वप्रतीक्षा बेला

मुझे आमंत्रित करती है


तुम दृष्टि से दृष्टव्य नहीं

कानों से श्रोतव्य नहीं

त्वचा के स्पर्श के घेरे से दूर हो तुम

फिर भी

कैसे

किस भाँति

तुम मेरे अन्दर हो

बाहर भी

इस अनाम गंध से पूरित वायु की भाँति

तुम मुझे चारों ओर से घेर लेते हो


उसके बाद


बिना भाषा

बिना शब्दों के कहते हो

यह मैं हूँ

हाँ

यही हूँ मैं