भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चाह / बीरेन्द्र कुमार महतो" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बीरेन्द्र कुमार महतो |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:16, 10 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण

अपना गांव भी अब तो
नहीं लगता अपना,
उजाड़ और विरान
हर तरफ
सिर्फ बंजर ही बंजर
पड़े हैं सारे के सारे खेत,
बूढ़ी दादी भी अब तो
नहीं सिझाती धान
हुआ करती थी कभी वो
सुनी खलिहानों की शान,
खाली-ढंगढंग पडें हैं
सारे के सारे बासन-बर्तन
चुल्हें पर भी
नहीं दिखते ताव
पातुर विहिन हो गया अब तो
सारा का सारा गांव बेजान,
चरॅंई चुरगुनों की चहचहाहट
भगजोगनियों की जगमगाती बती
नहीं दिखाई देता अब तो
बूढ़ी दादी की हाथों में
बॉंस की प्यारी लाठी,
नहीं देता सुनाई अब तो
फिकड़ों की आवाज
बूढ़ी दादी की
बेजान काया-सवांग में
बची है अब भी
पथराई टिमटिमाती खुली आँखों में
जीने की चाह... जीने की चाह...!