भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"टीपूलाल / प्रकाश मनु" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:35, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

टीपूलाल, टिपोलीलाल,
भैया, यह कैसा है हाल!

उड़े-उड़े से तुम रहते हो,
कुछ गुमसुम-गुमसुम रहते हो।
टीपू जी, अब थोड़ा पढ़ लो,
वहीं खड़े हो, थोड़ा बढ़ लो।
टीप-टीपकर क्या होना है,
रोना-आखिर में रोना है।
टीपूलाल, टिपोलीलाल,
भैया, कितना टीपा माल!

जो टीपा था, काम न आया,
इसीलिए क्या मन झल्लाया?
जीरो, जीरो, सबमें जीरो,
भैय, तुम हो कैसे हीरो!
साइंस, हिस्ट्री या भूगोल
सबमें ही बस डब्बा गोल!
इसीलिए क्या ऐंची-बेंची,
शक्ल तुम्हारी है उल्लू-सी।

टीपू जी, अब बात न करते,
खुद से ही क्यों इतना डरते,
टीपूलाल, टिपोलीलाल,
भैया, क्यों उखड़ी है चाल?

इससे तो अच्छा है पढ़ लो,
थोड़ा भाई, आगे बढ़ लो।
पढ़ो-लिखो तो मिले बड़ाई
नकल किसी के काम न आई
सीखो भाई, अच्छी बात,
तो दिन में ना होगी रात।

टीपूलाल, टिपोलीलाल,
नकल टिपाई को दो टाल।
तब बदलेंगे सचमुच हाल,
वरना नहीं गलेगी दाल।

टीपूलाल, टिपोलीलाल,
भैया, क्यों उखड़ी है चाल,
ऐसी क्यों उखड़ी है चाल!