भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बूढ़े का घर बनाना / ब्रजेश कृष्ण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:32, 17 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

साठ बरस की उम्र में घर बनाने की सोचना
दुस्साहस तो है, मगर उसने किया

वह एक-एककर लाया
ईंट-पत्थर-रेत-लकड़ी
सरिया या सीमेंट

जैसे सामने के पेड़ पर
घर बनाती हुई चिड़िया
एक-एक कर लाई
घास-तिनके-कपड़े की चिन्दी
सींकें या सुतली

बूढ़े और चिड़िया ने नहीं पूछी एक-दूसरे की उम्र

घर बनाना दुस्साहस नहीं
किसी भी उम्र में
अगर चिड़िया से माँग सके कोई
थोड़ा-सा धीरज
थोड़ा-सा उड़ना।