"टोना / विनोद शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शब्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:58, 15 मार्च 2017 के समय का अवतरण
आखिर तुमने कर ही दिया मुझ पर टोना
नहीं तो ऐसा क्यों होता है कि
दर्पण में मुझे अपनी आंखों में
तुम्हारीछवि दिखाई देती है
और जिस भी फिल्म को मैं देखता हूं
उसकी नायिका तुम्हारा रूप धारण कर लेती है
यह सिलसिला यहां खत्म हो जाता तो गनीमत होती
मगर यहां तो सारी हदें पार हो चुकी हैं
अपनी परछाई भी देखता हूं तो यकायक
तुम उसमें से प्रकट हो जाती हो
और रोक लती हो मेरा रास्ता
उनींदी आंखें बंद करता हूं
तो सपनों में उभरने लगती है तुम्हारी छवि
बागों में टहलता हूं तो तुम खेलने लगती हो मेरे साथ
लुका छिपी का खेल
कभी इस फूल में दिखाई देती हो
तो कभी उस फूल में
कभी इस पेड़ के नीचे दिखाई देती हो,
तो कभी उस पेड़ के पीछे
कभी झाड़ियों में तो कभी दिखाई देती हो पत्तों में
आंखमिचौनी सभी खेलते हैं
मगर तुम्हारी तरह
हर वक्त और अनंत समय तक नहीं
हवाओं में बिखरी खुशबू हो
या सूरज की किरणों की चमक
हिरनी की चंचलता हो या खरगोश की मासूमियत
डॉलफिन की उमंग हो
या तितलियों की लगन
लहरों का गज्रन हो या बादलों की गड़गड़ाहट
किसी न किसी बहाने
तुम्हारे कहीं आस पास होने का अहसास
कुदरत कराती ही रहती है
और तो और तारों में भी तुम्हीं टिमटिमाती हो
और चांद में भी तुम्हीं झिलमिलाती हो।
यहां तक कि अगर
कोई कविता लिखने बैठता हूं तो कागज पर
शब्द अंकित करने के बजाए रेखाएं खींचने लगता हूं
और कविता लिखने के बजाए
बना बैठता हूं तुम्हारी तस्वीर
तो मैं बाज आया तुम्हारी चाहत से
ओह मगर तुमने तो मुझ पर
टोना किया है...टोना
नहीं तो ऐसा क्यों होता
कि मैं हर वक्त तुम्हारे ही खयालों में
डूबा रहता
इस वक्त भी।