"सावधान / विनोद शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शब्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:59, 15 मार्च 2017 के समय का अवतरण
सावधान
वे दाखिल हो चुके हैं धरती के स्वर्ग में
वे जो शैतान के दूत हैं
मौत के फरिश्ते हैं
वे जो करना चाहते हैं सूर्य को बहिष्कृत
और चांद को सरेआम कत्ल
वे जो घोलना चाहते हैं जहर हवाओं में,
सांसों में, खून में, पानी में
माताओं दूध में
भरना चाहते हैं विलाप
दिलों की धड़कनों में, गीतों में
बोना चाहते हैं बारूद खेतों में
सावधान
घृणा और आतंक के ये सौदागर चाहते हैं
कि हर आदमी के दिल में
विश्वास की जगह ले ले शक
कि चिनार के बदन पर मारने लगे चाबुक पुरवाई
कि झीलों में, तालों में खिलने लगें
कमलों की जगह नरमुंड
और बलात्कार के डर से तितलियां फूलों के पास
और नदियां सागर की ओर जाना छोड़ दें
और मदरसे में बच्चों के मुख से निकला करे
‘क’ से कश्मीर की जगह ‘क’ से कत्ल
मगर ऐसा कुछ न हुआ और कभी होगा भी नहीं
क्योंकि धरती के इस स्वर्ग ने पहना हुआ है
हब्बा खातून की कविता का कवच
क्योंकि कश्मीर महज एक भूखण्ड नहीं है
देवताओं की क्रीड़ास्थली है
सौन्दर्य की देवी का खयाल है, भारत का संकल्प है
वो नगमा है जिसे प्रकृति ने लिखा
धरती के भोजपत्र पर
सौन्दर्य की खुशबू है
सोए हुए बच्चे के चेहरे पर
झिलमिलाती मासूमियत की आभा
आदम और हव्वा के पहले स्पर्श की अनुभूति है
स्वर्ग के अस्तित्व की सार्थकता का अहसास है
कश्मीर की धरती
जन्नत की हूर
चश्मे बद्दूर।