भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बहल जायेगा दिल बहलते बहलते / हरकीरत हीर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:46, 10 अप्रैल 2017 के समय का अवतरण

मेरे दिल के अरमां रहे रात जलते
रहे सब करवट पे करवट बदलते

यूँ हारी है बाज़ी मुहब्बत की हमने
बहुत रोया है दिल दहलते-दहलते

लगी दिल की है जख्म जाता नहीं ये
बहल जाएगा दिल बहलते-बहलते

तड़प बेवफा मत जमाने की खातिर
चलें चल कहीं और टहलते-टहलते

अभी इश्क का ये तो पहला कदम है
अभी जख्म खाने कई चलते-चलते

है कमज़ोर सीढ़ी मुहब्बत की लेकिन
ये चढ़नी पड़ेगी, संभलते संभलते

ये ज़ीस्त अब उजाले से डरने लगी है
हुई शाम क्यूँ दिन के यूँ ढलते ढलते

जवाब आया न तो मुहब्बत क्या करते
बुझा दिल का आखिर दिया जलते जलते

न घबरा तिरी जीत ही 'हीर' होगी
वो पिघलेंगे इक दिन पिघलते पिघलते