भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बीच के / मुकेश नेमा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश नेमा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:18, 21 जून 2017 के समय का अवतरण

हैं तिरस्कृत
नहीं हम से
कर दिये गये
जो निर्वासित
जन्मते ही
निवासी अज्ञात के
अभिशापित अलिगीं

हैं इनके ही
दुख इनके
बाँटे नहीं हमसे
इन्होंने कभी
फिर भी बड़े से
मन में इनके
होती है बची कैसे
जगह बहुत सी
शुभ के लिये हमारे

क्यों सोचे हम
बारे में इनके
जो हैं नहीं हमारे
नहीं हम से
पर वो तो
सोचती ही होगी
जागती साथ
गीले तकिये के
माँ फटे कलेजे वाली
आयी अनायास द्वार
हर टोली में इनकी
होगी तो तलाशती
सद्धजात उस शिशु को
जो खो गया है अनाम