भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जाड़ा दूर भगा! / योगेन्द्र दत्त शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:01, 29 जून 2017 के समय का अवतरण

अरे बिसंबर
लगा दिसंबर
सिलगा ले सिगड़ी,
सर्दी आई
बिना रजाई
हालत है बिगड़ी!
दाँत बज रहे
राम भज रहे
पड़ने लगी ठिरन,
सर्दी से डर
किरणें लेकर
सूरज हुआ हिरन!
धूप सुनहली
अभी न निकली
छाया है कुहरा,
सिकुड़-सिकुड़कर
ठिठुर-ठिठुरकर
यों मत हो दुहरा!
दिखा न सुस्ती
ला कुछ चुस्ती
फुर्ती नई जगा,
गरम चाय का
उड़ा जायका
जाड़ा दूर भगा!