भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"फ़र्क / गोविन्द कुमार 'गुंजन'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोविन्द कुमार 'गुंजन' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:15, 4 जुलाई 2017 के समय का अवतरण
मुझे खिले हुए फूल देखना भाता है
उसे फूल खिलाना आता है
उसके हांेठों पर मुस्कुराहट है
मेरी आँखों में सपना
मेरे सपने का कुछ हो ना हो
उसकी मुस्कुराहट का एक वैभव है अपना
मैं कवि हॅूं तो क्या
शब्दों से भी छला जाता हॅूं
शून्य में भी चला जाता हॅूं
कुछ भी नहीं हो पाता हॅूं
वह कवि नहीं तो क्या
उसे शब्दों का नशा नहीं
मैं कभी उसके जैसा हँसा नहीं
यही फर्क है उसमें और मुझमें
मुझे खिले हुए फूल देखना भाता है
उसे फूल खिलाना आता है