भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पति-पत्नी और प्रेम / गौरव पाण्डेय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौरव पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:16, 28 जुलाई 2017 के समय का अवतरण
मैं एक बच्ची का पिता हूँ
जिसे मेरी पत्नी ने स्वप्न में रचा था
जब वह किसी की प्रेमिका थी
पत्नी बताती है
जब वह जीवन के सबसे मीठे स्वप्न में थी
तब झील के किनारे उसे छोड़कर भागा था
कोई मुँह चोर- बुद्ध सा
बरसों पहले
अपनी चोंच में एक तिनका दबाए
मेरे सामने खड़ी थी एक चिड़िया
और मैं समुद्री यात्रा पर चला गया
चिड़िया का घोंसला उजड़ा जब
मैं उसी पेड़ के नीचे कविताएँ लिख रहा था
जब अपनी पत्नी के पास होता हूँ
आधी रात प्रेम का एक और निवेदन करते हुए
प्राय: किलक उठती है बच्ची
पंख फड़फड़ाती
तब बच्ची का चेहरा
उस चिड़िया से बहुत मिलता है...