भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"औरत में पहाड़ / स्वाति मेलकानी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:38, 13 अगस्त 2017 के समय का अवतरण
रोज सुबह
जब मैं आँखें खोलती हूँ
तो खाली कमरे में बिखरी धुंध
भर जाती है मेरे भीतर।
दिन भर के कामों के बीच
जारी रहता है धुंध का भरना
और
शाम होने तक
तुम्हारी यादों का
पूरा पहाड़ खड़ा हो जाता है।
इस पहाड़ पर पीठ टिकाए
मैं देखती हूँ आसमान
और तुम तारों में चमकते हो।
रात भर तुम्हारी यादों के पहाड़
पिघलते हैं मेरे भीतर
और सुबह
बगीचे में उगी
हरी घास से लेकर
मेरे सिरहाने तक
ओस की सैकड़ों बूँदें बिखर जाती हैं।