भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझे बता दे माँ / स्वाति मेलकानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:41, 13 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

ना तुझ जैसी रह पाऊँ
ना खुद जैसी ही बन पाऊँ
मुझे बता दे माँ
मैं चैन कहाँ पर पाऊँ?
नहीं सुहाता पोछे का कपड़ा बन जाना।
दम घुटता है, हवा चाहिए
और पानी भी
और जमीन भी
लेकिन मुझको
आसमान भी दिखता है माँ
पेड़ों की शीतल छाया में लेटी मैं,
जग जाती हूँ पत्तों में से
छनकर आती धूप देखकर।
माँ तुझको भी तो बारिश अच्छी लगती है।
मैं बूँदों के साथ-साथ हो
सागर तक ही बह जाऊँ जो
तो वापस आ जाना मेरा
हो पाएगा क्या फिर से माँ?
खुद को रोका था मैंने
भाप बनने से
पर
पोखर का पानी मैं
सड़ने लगी थी
बूँद कौन सी
कहाँ उठी थी
क्या मालूम है।
पोखर, भाप, बादल और बारिश
बूँद रास्ता याद रखेगी
क्या मालूम है।