"वो लड़कियाँ 2 / स्मिता सिन्हा" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्मिता सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:18, 23 अगस्त 2017 के समय का अवतरण
मुझे अच्छी लगती हैं
वो लड़कियाँ
जो छटपटाहट में भी करती हैं
हँसी की बात
पक्षियों की बात
उस नीली नदी की बात
गीत की बात
गज़ल की बात
जो अँधेरी रात में छत पर बैठीं
गिनती हैं तारे -सितारे
बनाती हैं आकाश की दुछत्ती
और बेवजह खिलखिलाती रहती हैं देर तक
जो ओढ़ती हैं आकाश की नीरवता
और चुपके से वहीं कहीं
किसी बादल की ओट में छुपा आती हैं
अपने आँसुओं को
मुझे अच्छी लगती हैं
वो लड़कियाँ
जो बेहिचक नज़रें मिलाती हैं
उस रुपहले सूरज से
सम्भालती हैं उससे रिसते अंगारों को
अपने परों पर
लहकती हैं
झुलसती हैं
होती हैं राख
फ़िर खुद ही बनाती हैं खुद को
कि फिनिक्स लुभाते हैं उन्हें
कि जहन्नुम से जन्नत का रास्ता
दुरुह नहीं उनके लिये
मुझे अच्छी लगती हैं
मुझ सी लड़कियाँ
जो पहरों में गुज़रती हैं
रहती हैं जिस्म में परछाईं सी
जो बेख्याली में करती हैं
इश्क की बातें
पर कभी किसी से
इश्क नहीं करतीं...