भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सुनो सजनी / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:10, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण
सुनोÊ सजनी
यह समय है गीत होने का
तुम किचन में हो
न जाने कर रहीं क्या
दालरोटी रोज़ की जो
स्वाद उसमें भर रहीं क्या
चूड़ियों की खनक हमसे
कह रही है
वक्त है यह राग बोने का
कहा वासंती सुबह ने
अभी हमसे
छुवन हो लो
नेहपोथी
जो लिखी थी कनखियों ने
उसे खोलो’
मंत्र उसमें ही
पढ़ा था साथ हमने
क्षीरसागर को बिलोने का
धूप सोनल
सखीÊ उसमें
बसी हैं छवियां तुम्हारी
देह अपनी है बुढ़ाई
किंतु इच्छाएं अभी भी हैं कुंआरी
रसभिगोई रात होगी
वक्त होगा वह
सभी चिंताएं खोने का