भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुनो सरला / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:35, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

सुनो, सरला
गीत यह अंतिम हमारा
 
जब हवाएँ आएँ कल
उनको सुनाना
जो सुनाया था हमें पहली दफ़ा
वह गान गाना
 
याद करना
पर्व जो हमने रचा था
                 कल कुँआरा
 
याद कर हमको
कभी आहें न भरना
आयें पतझर
उन्हें भी हँसकर, सखी
मधुमास करना
 
यही सच है
मिलेंगे अगले जनम में
                    हम दुबारा
 
नेह का हमने बनाया
एक है घर
जा रहा हूँ मैं तुम्हारी
छुवन मीठी साथ लेकर
 
पल मिले
हमको अनूठे -
कोई मीठा-कोई खारा