भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गुम हुई कविता / अनुराधा सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराधा सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:08, 16 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण

दिन बहुत अच्छा गुज़ारा है मैंने
सूखे बर्तन और कपड़े अलमारियों में हैं
किताबों पर ज़रा धूल नहीं है
और उन्हें पढ़ने की फुर्सत भी नहीं
और इस अच्छे दिन में कहीं
मुझसे गुम गयी है एक कविता
मेरे जैसे लोग
गूंगे, आतंकित और दंभी
जो नहीं जानते बोलना और सोचना
किसी भी और भाषा में
जिनके पास
सबसे कम शब्द हैं
बस गिनी चुनी बातें ही
कहने को
उनसे भी कम हैं सुनने वाले लोग
आधी रात हाइवे पर पछाड़ खाती गाड़ियों को
नैसर्गिक षडयंत्रों का
हिस्सा मानते
सांताक्रूज से हर साढ़े तीन मिनट पर
टूटने वाले तारे को देख भावुक हो जाते हैं
शुक्रगुजार नहीं हैं किसी देवी देवता के
हम बहुत स्वार्थी और आत्मकेंद्रित लोग
प्रार्थनाओं में भी
गुम हुई कविता माँगते हैं।