भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वह चला गया चुपचाप / रामदरश मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदरश मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:39, 12 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

(पुत्र हेमंत की याद में)

वह चला गया चुपचाप

वह चुपचाप चला गया
किसी को नहीं बताया
यहाँ छूट गया है उसका साया
साया चुप है
लेकिन उसमें अंकित हैं कितनी ही लिपियाँ
जिनमें से झाँकते रहते हैं चेहरे-
राग के, विराग के
पानी के, आग के
हँसी के, आँसू के
फूलों के, काँटों के
यहाँ के, वहाँ के
कल के, परसों के
जिनके साथ मेरी भी यात्राएँ होती रही हैं
दरअसल इन सारे चेहरों में
उसी का तो चेहरा दीप्त होता लगता है
और मुझे प्रतीत होता है
कि वह गया नहीं है
यहीं कहीं है
जिसे जब चाहे
आवाज़ देकर बुला लूँगा।
-6.10.2016