भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"लुटगई इज़्ज़त / नईम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:16, 14 मई 2018 के समय का अवतरण
लुट गई इज्ज़त
उतारी आबरू कपड़ों सरीखी,
कुरुक्षेत्रों में किसी की-
किसी की साकेत में।
सभाएँ क्यों दुरदुराती जाति-नस्लों पर,
भौंकने लगते सदन क्यों खरे मसलों पर?
अब नहीं लगता यहाँ जी-
जान देने की तमन्ना थी कभी,
पर नेक मंसूबे मिले सब रेत में।
रिंद से मोमिन न जाने क्यों जुदा है?
सर्वसम्मत हल जहाँ वो मयक़दा है।
छोड़कर चौहद्दियाँ,
मंदिर, मसीतें,
करेंगे पूजा,
पढ़ेंगे नमाजें हम खेत में।
अक़्ल पर पत्थर पड़े, दिल फट गए क्यों?
दीनो-मज़हब, रास्ते से हट गए क्यों?
मौन की भाषा चुकी,
बस अब चुकी सी।
रह गए हैं सत कहाँ
अब काल के संकेत में?
लुट गई इज्ज़त।