भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब तक नहीं लगाए हमने / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:50, 14 मई 2018 के समय का अवतरण

अब तक नहीं लगाए हमने लेखे-जोखे,
अपनी सिफअत मुंशी नहीं, मुनीम नहीं है।

कालदेवता के आगे कब, कौन टिका है?
आप कह रहे बच्चू हमने खूब लिखा है।
लगा नहीं अबतक हमने कुछ किया-धरा हो-
लेखन केवल कुछ दस्ते या रीम नहीं है।

कौन खपाए माथा अपना पीछे मुड़कर,
बल रहते डैनों में जाना आगे उड़कर
जाग मछिंदर गोरख आया, मार मुझे आ-
बैल सरीखी छेड़ी कोई मुहीम नहीं है।

अपना देशकाल, अपनों की मुझे ख़बर है,
जैसी जब मिल गई उसीमें किया सबर है;
कह न सकोगे मुँह भरकर यह कभी कि ये तो
अपना याद मुदर्रिस वही नईम नहीं है।

अब तक नहीं लगाए हमने लेखे-जोखे,
अपनी सिफअत मुंशी नहीं, मुनीम नहीं है।