भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सूरज –चंदा दौड़ लगाते / उषा यादव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उषा यादव |अनुवादक= |संग्रह=51 इक्का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:16, 22 मई 2018 के समय का अवतरण

सूरज दौड़ लगाता दिन-भर।
और चंद्रमा रात-रात भर।
पर मैं ज्यादा खेलूँ-दौड़ूँ
बिना बात पीट जाता अक्सर।

माँ, मेरे थोड़े ऊधम से,
तुमको होता है सिर दर्द।
सूरज-चंदा जब देखो तब,
नभ में खूब उड़ाते गर्द।

तुमने कभी न देखे होंगे,
उन दोनों के खिचते कान।
मुँह लटकाए बैठे हों वे,
होमवर्क खाता हो जान।

क्या किस्मत है, सिर्फ दौड़कर
जग में पाते ऊँचा मान।
चंदा-सूरज दौड़ लगाते,
मैं जबरन पढ़ाई में ध्यान।