"इतना ही कहना है / पल्लवी त्रिवेदी" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पल्लवी त्रिवेदी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:08, 2 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
तुम कोई डार्क चॉकलेट आइसक्रीम या ब्लूबेरी चीज़ पेस्ट्री नहीं हो
जिसे देखते ही मन ख़ुशी से भर उठे
तुम बर्फ से ढकी चोटियों और छलक कर बहती नदी के किनारे फूलों के बीच बना कॉटेज भी नहीं
कि बस देखते ही खिल उठूँ
न तुम रेशम का दुपट्टा हो, न डायमंड का नेकलेस कि मन बस छूने को मचल उठे
तुम एक गिलास ठंडा पानी हो,
एक छोटा सादा-सा घर हो
जेठ की दोपहर में एक सूती रूमाल हो
यार का पहनाया चांदी का छल्ला हो
तुम्हे देख धड़कनें उछाल नहीं मारतीं
साँसें भी ऊपर नीचे नहीं होतीं
तुम हो तो दिल धड़कता है पूरे बहत्तर बार
तुम हो तो साँसें अपनी मद्धम लय में आती जाती हैं
तुम पास न हो तो एक रत्ती फर्क नहीं पड़ता
तुम साथ हो हमेशा .. ये मेरी रईसी है
तृप्ति अगर ख़ुशी का सबसे खूबसूरत एहसास है तो
तुम तृप्त करते हो
तुम्हें दिन-रात याद नहीं किया जा सकता पर
तुम्हारे बिना जिया भी नहीं जा सकता
मैं संतुष्ट हूँ तुम्हारे साथ
बस... इतना ही कहना है